भारत के पूर्व क्रिकेटर और तेज़ तर्रार ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के 40 साल पूरे कर लिए। ये 40 साल युवराज के लिए आसान नहीं रहें हैं। युवराज ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम इंडिया को अकेले दम पर कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भारत को ऐसे दर्जनों मैच जिताए जिनमें टीम इंडिया की हार नजर आ रही थी। युवराज साल 2007 के टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) और साल 2011 वर्ल्डकप (world Cup) में टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
4️⃣0️⃣2️⃣ intl. matches 👌
1️⃣1️⃣7️⃣7️⃣8️⃣ intl. runs 💪
1️⃣7️⃣ intl. tons 💯
1️⃣4️⃣8️⃣ intl. wickets 👍Wishing the legendary @YUVSTRONG12 – former #TeamIndia all-rounder and 2️⃣0️⃣0️⃣7️⃣ ICC World T20 Championship & 2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ ICC World Cup-winner – a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/S6w7T5iXZK
— BCCI (@BCCI) December 12, 2022
युवराज के पिता योगराज सिंह भी देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का काम किया है। उन्होंने 12 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने का वो दृश्य कोई कैसे भूल सकता है। साल 2007 टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।
कैंसर को दी मात
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज सिंह एक मैच के दौरान खून की उल्टियां करते पाए गए थे। बाद में पता चला था कि उनको कैंसर है और योद्धा की तरह उन्होंने पहले देश को विश्व कप का खिताब दिलाया और फिर कैंसर पर भी जीत दर्ज की। कैंसर से उबरने के दौरान वे क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे, लेकिन वे खुद को ज्यादा दिन तक क्रिकेट की 22 गज की पिच से दूर नहीं रख सके। हालांकि, करियर के आखिरी पड़ाव पर परफार्मेंस के कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा और बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया।
युवराज सिंह का करियर
स्पिन आलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2000 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से 2017 तक उन्होंने 304 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनकी 278 पारियों में उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतकों के दम पर 8701 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 161 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2003 में कदम रखा और 2012 तक वे महज 40 मुकाबले ही खेल पाए, जिनमें उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ कुल 1900 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए। वहीं, 2007 से 2017 तक युवराज सिंह ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 8 अर्धशतकों के साथ वे 1177 रन बनाने में सफल हुए और 31 पारियों में 28 विकेट भी चटकाए।