Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
Homeधर्मवास्तु टिप्सकभी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां

कभी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां

वास्तु शास्त्र किचन के लिए:-

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में माँ लक्ष्मी जी और माँ अन्नपूर्णा का वास होता है। घर में किचन बहुत महत्‍वपूर्ण जगह होती है। यदि किचन साफ-सुथरा और वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार बना हो तो मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं और घर को सुख-समृद्धि से भर देती हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में किचन से जुड़े कुछ खास वास्‍तु टिप्‍स जिनका पालन करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है। वहीं किचन में की गईं गलतियां मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती हैं और घर में गरीबी छा जाती है.

 कुछ जरूरी वास्‍तु के नियम और टिप्‍स जानते हैं: –

– यदि किचन में ही भोजन करना हो तो भोजन बनाने के स्‍थान से थोड़ा दूर बैठकर करें।
– किचन में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर न जाएं. किचन पवित्र जगह होती है,
– वास्‍तु शास्‍त्र में किचन में मंदिर रखना गलत होता है क्योकि किचन में लहसुन-प्‍याज आदि का इस्‍तेमाल होता है. किचन में तामसिक
भोजन
बनाना और वहां मंदिर रखना मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है. साथ ही किचन में बार-बार आवाजाही होती है. जबकि घर में भी मंदिर हमेशा
साफ और शांत जगह पर ही होना चाहिए.
– किचन में कभी भी जूठे बर्तन न रखें, और रात में जूठे बर्तन साफ़ करके ही सोये क्योकि जूठे बर्तनों से मां लक्ष्‍मी नाराज होकर गरीब बना
देंगी.
– इसी तरह कभी भी किचन के सामने बाथरूम नहीं बनवाना चाहिए. किचन-बाथरूम का आमने-सामने होना बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है
और घर के लोगों को धन हानि करवाता है. साथ ही वे बीमारियों के शिकार होते हैं.

- Advertisment -
Most Popular