दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद सबकी नजर अब गुजरात और हिमाचल पर टिकी हुई है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज धोषित किए जा रहे है। बीजेपी गुजरात में शुरूआती रूझान में 150 सीटों पर आगे है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। गुजरात में भाजपा 150 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस गुजरात में 18 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है।
गुजरात विधानसभा चुनाव
वहीं बात करे गुजरात विधानसभा चुनाव की तो वहां 182 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनती दिख रही है। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हाल बुरा है। 1960 से गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन अब तक के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का प्रदर्शन कभी इतना खराब नहीं रहा है। बीजेपी जहां 150 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं वहीं कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर ही आगे दिख रही है। दरअसल 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुए है। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाले थे, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।