दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में 2022 के बेस्ट एप की लिस्ट जारी की है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर इस साल की बेस्ट ऐप्स की लिस्ट में Questt ने बाजी मार ली है। वहीं बैटल रॉयल गेम एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल को ‘बेस्ट गेम ऑफ 2022’ के खिताब के लिए चुना गया है। गूगल हर साल अपना लिस्ट जारी करता है। पिछले साल BGMI को बेस्ट गेम्स के लिए चुना गया था। उल्लेखनीय है कि एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल गेम ने अपने प्रतिद्वंद्वी BGMI को हराकर अपना स्थान बना लिया है।
इन एप्स को भी मिला अवॉर्ड
इन ऐप्स को मिला सम्मान
अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग एप के नाम है। हमने यहां उन कैटेगरी में टॉप के एप को बताया है।
Best App for Personal Growth/व्यक्तिगत विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप
Filo
Best Apps For Fun/मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
Turnip
Best Apps for Tablets/ टेबलेट के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
Best Apps for Good/ अच्छे के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
Khyaal
बता दें कि एंड्रॉयड डेवलपर हर साल गूगल प्ले स्टोर पर हजारों एप और गेम सबमिट करते हैं जिसके बाद गूगल साल के आखिर में इन एप में से बेस्ट एप और बेस्ट गेम के विजेताओं की घोषणा करता है।