Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeदुनियापाकिस्तान: आत्मघाती बम विस्फोट में अब तक 83 की मौत

पाकिस्तान: आत्मघाती बम विस्फोट में अब तक 83 की मौत

पाकिस्तान के पेशवार शहर की एक मस्जिद में सोमवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालो को लेकर हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन के पास स्थित एक मस्जिद में बड़ा बम धमाका हो गया। धमाके के समय मस्जिद में मौजूद लोग नमाज़ पढ़ रहे थे। शुरुआती जांच में धमाके में 20 लोगों की मरने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब ये आंकड़ा 20 से बढ़कर सीधा 83 तक पहुंच गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।

PAKISTAN BOMB BLAST

20 नहीं 83 लोग हुए आत्मघाती बम के शिकार

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि बम धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में लोग जोहर की नमाज पढ़ रहे थे। धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। इस हादसे में मस्जिद के आस-पास के कई घर भी चपेट में आते हुए दिखे है। बम विस्फोट आत्मघाती बताया जा रहा है। हादसे की  शुरुआती जांच में 20लोगों की मौत की जानकारी मिली थी, जबकि 90से ज्यादा लोगों के घायल हो गए है। अब मौत का आंकड़ा 83 पहुंच गई है। वहीं अभी भी कई दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा- तफरी का माहौल नजर आ रहा था। वहीं हर तरफ लाशों और घायलों की भरमार देखने को मिल रही थी। जिस कारण पुलिस ने इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है। पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है।

PAKISTAN BOMB BLAST

पूर्व पीएम ने दी घटना की जानकारी

इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने शोक व्यक्त जाहिर किया है। इमरान खान ने कहा कि पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।

- Advertisment -
Most Popular