उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक 60 साल की मामी का अपने 42 साल के भांजे पर दिल आ गया। इतना ही नहीं मामी ने प्यार के चक्कर में भांजे की शादी तक तुड़वा दी। जिसके बाद मामी से परेशान होकर भांजे ने पुलिस में मामी समेत 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मामी ने किया भांजे से प्यार
ये मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। यहां रिश्तों की मर्यादा को पार करके एक 60 वर्षीय मामी ने अपने 42 साल के सगे भांजे पर दिल लुटा दिया है। दरअसल, मामी भांजे का यह अनोखे रिश्ता पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं भांजे का आरोप है कि, मामी ने फर्जी निकाहनामा तैयार कर भांजे के ससुराल वालों के मोबाइल पर भेज दिया। जिस कारण भांजे की शादी टूट गई। भांजे का नाम आसिफ है वह अपनी मामी की हरकतों से काफी समय से परेशान है। आसिफ ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि उसके मामा की 2 मार्च 2022 को मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही उसकी मामी की नजर उसकी संपत्ति पर पड़ गई। उसकी मामी काफी समय से उसपर शादी का दबाव भी बना रही है। लेकिन उसने सगी मामी होने की बात कहकर हर बार इस रिश्ते को बनाने से इनकार कर दिया।
नकली निकाहनामा बनवाकर तोड़ी भांजे की शादी
इसी बीच आसिफ की शादी भी तय हो गई। शादी को तय हुए करीब साल हो गया था। पूरा परिवार शादी को लेकर उत्साहित था। यहां तक की शादी के कार्ड तक छप गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, निकाह 28 फरवरी को होने वाला था। लेकिन इस दौरान आसिफ की मामी ने नकली निकाहनामा बनवाया और आसिफ के ससुराल वालों के मोबाइल पर भेज दिया। जिससे शादी टूट गई। मामी शबाना की इस हरकत से परेशान आसिफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दि। आसिफ ने मामी के दोनों बेटों दानिश और असरब सहित बेटी रूही के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया है। आसिफ के वकील उपमा भटनागर ने इसे ब्लैकमेलिंग और प्रॉपर्टी में अप्रोच करने का मामला बताया है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में लगी है। आरोपी मामी शबाना के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दि गई है।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक 60 साल की मामी का अपने 42 साल के भांजे पर दिल आ गया। इतना ही नहीं मामी ने प्यार के चक्कर में भांजे की शादी तक तुड़वा दी। जिसके बाद मामी से परेशान होकर भांजे ने पुलिस में मामी समेत 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।