Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDelhi में पटाखे फोड़ने वाले और खरीदने वालों को 6 महीने की...

Delhi में पटाखे फोड़ने वाले और खरीदने वालों को 6 महीने की जेल

जी हां, ये खबर पढ़कर आपके होश जरूर फाख्ता हो गए होंगे लेकिन ये सच है। दिल्ली में पटाखे फोड़ने वाले और खरीदने बेचने वालों के खिलाफ दिल्ली सरकार ने 408 टीमों का गठन कर दिया है। ये टीम पटाखे बेचने वाले, खरीदने वाले और चलाने वालों पर नजर रखेंगी। यह फैसला दिल्ली की आवोहवा के चलते लिया गया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली में कोई पटाखे फोड़ता या खरीदता पाया जाता है तो उसपर 200 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की साधारण जेल का प्रावधान रखा गया है।

वहीं, दिल्ली में पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल का भी प्रावधान रखा गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से बैन है। दिल्ली में पटाखे न तो खरीदे जाते हैं और न ही बेचे जाने की अनुमति है। लेकिन, हर साल लोग चोरी छुपे दिल्ली में पटाखे चलाते भी है और खरीदते भी है। इसबार दिल्ली सरकार ने ये सख्त कदम उठाने की बात करते हुए जानकारी दी है कि इसबार पटाखे चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

- Advertisment -
Most Popular