Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलBig Bash League 2022-23: एक टी20 मैच में बने 459 रन, टूटे...

Big Bash League 2022-23: एक टी20 मैच में बने 459 रन, टूटे कई रिकॉर्ड

Big Bash League 2022-23: बिग बैश लीग के (BBL) 12 सीजन में होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गजब का इतिहास देखने को मिला। दरअसल, बीते गुरुवार यानी 5 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड (ADS vs HBH) स्ट्राइकर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एडिलेड की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। होबार्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की टीम के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे एडिलेड की टीम ने 3 गेंद पहले ही जीत लिया। इस जीत के साथ ही एडिलेड अब तक का सबसे बड़ा टारगेट को हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।

Bash League 2022-23 Adelaide Strikers 230 Highest Run Chase in BBL History
ADS vs HBH, BBL photo: Social Media

आए दिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नए रिकॉर्ड बने रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो बहुत कम टूटते या बनते देखने को मिलते हैं। बीबीएल के इस टी20 मैच में कुल 459 रन बने जहां 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक एवं 1 बल्लेबाज ने शतक जड़ा। होबार्ट की टीम द्वारा बनाए गए 229 रनों का विशाल स्कोर सिर्फ मजाक बनकर रह गया। होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड के बीच हुए इस मुकाबले में 39.3 ओवरों के खेल में 460 रन बने और साथ ही बना नया रिकॉर्ड।।

ADS vs HBH: एक T20 मैच में बने 459 रन, BBL में कटा बवाल
ADS vs HBH, BBL photo: Social Media

होबर्ट की ओर से लगे तीन अर्धशतक

एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेन मैकडेमट और कालेब जेवेल ने 7 ओवर में ही टीम को 80 के पार पहुंचा दिया। जेवेल 25 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. 120 के स्कोर पर मैकडेरमट भी 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जैक क्राउली ने 28 गेंद में 54 और टिम डेविड ने 20 गेंद में 39 रन बनाकर टीम को 229 के स्कोर तक पहुंचाया।

Chris Lynn की पारी पड़ी होबार्ट पर भारी

230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही रयान गिबसन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मैथ्यू शॉर्ट का साथ देने आए क्रिस लिन ने तुफानी पारी खेली और 29 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। एडम होज ने 22 गेंद में 38 रन बनाकर बचा हुआ काम पूरा कर दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और मैथ्यू शॉर्ट ने लगातार दो चौके जड़कर एडिलेड में बिग बैश लीग का नया अध्याय लिख डाला।

 

 

- Advertisment -
Most Popular