Tuesday, September 16, 2025
MGU Meghalaya
Homeअपराधझारखंड: भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, नशे में था...

झारखंड: भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, नशे में था स्कॉर्पियो चालक

झारखंड के पलामू में नशे में धुत एक स्कॉर्पियो चालक ने 6 लोगों को टक्कर मार दी जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है।

jharkhand road accident
jharkhand road accident

ये भीषण सड़क हादसा झारखंड के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भंगिया मोड़ के पास हुआ है। इस हादसे में चार दोस्तों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकराने से मौत हो गई। और दो दोस्त सहित वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि, चालक शराब के नशे में धुत था। स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में गाड़ी को तेज चला रहा था और बिशुनपुर भंगिया मोड़ के पास उसने संतुलन खो दिया जिससे भीषण हादसा हो गया।

मृतको की उम्र कम थी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मरने वालों की पहचान मदन चंद्रवंशी का पुत्र आशीष कुमार, सिकंदर चंद्रवंशी का पुत्र विवेक कुमार, नाथू सिंह चंद्रवंशी का पुत्र नीतीश कुमार और रमजान अंसारी के पुत्र फिरोज अंसारी के नाम से की गई है।  सभी बिशुनपुर गांव के रहने वाले थे और उनकी उम्र 30 वर्ष से कम थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।

- Advertisment -
Most Popular