जम्मू के जिला राजोरी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां बीते 24 घंटे में दूसरी बार अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम को जिला राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। बताया गया है की इस हमले के विरोध में कई लोग सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद उसी जगह पर IED ब्लास्ट को अंजाम दिया गया।
दरअसल, जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार की शाम जिले के डांगरी इलाके में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी और इस दौरान 7 लोग घायल भी हो गए। जिसपर डांगरी गांव के हिंदू परिवारों को बार-बार निशाना बनाने के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सोमवार को राजौरी बंद करने का ऐलान किया और जोरदार प्रदर्शन करने का फैसला किया। इसी बीच सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार के घर के पास एक आईईडी ब्लास्ट हो गया। जहां फायरिंग से मृतकों के परिवार के जख्म भरे भी नहीं थे की वहीं सुबह इस धमाके में एक बच्चे की जान चली गई है और सात से आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं जब जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना वहां पहुंचे, तो उनके साथ स्थानीय लोगों ने धक्का मुक्की कर दी।