भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टेंशन के बीच अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी टीम को भारत में हो रहे ब्लाइंड टी-20 विश्व कप के लिए वीजा देने की मंजूरी दी। ये ब्लाइंड टी20 विश्व कप के इतिहास में तीसरा ही सीजन है। इस न्यूज़ को खूब सराहा जा रहा है। ये खबर ऐसे समय पर आई है जब पीसीबी चीफ रमीज़ रजा ने भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को नहीं भेजने की धमकी दी थी।
34 खिलाड़ियों को दिया जाएगा वीजा
गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद विदेश मंत्रालय इस मामले को संभालेगी। विदेश मंत्रालय उन सभी खिलाड़ियों के लिए वीजा जारी करेगा जो पाकिस्तान ब्लाइंड टीम के सदस्य हैं। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए 34 पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट परिषद ने की थी शिकायत
इससे पहले, पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने दावा किया था कि टीम को भारतीय विदेश मंत्रालय से वीजा की अनुमति नहीं मिली है। साथ ही साथ उन्होंने ये शिकायत की थी कि भारत ये सब अपनी मनमानी करने के लिए कर रहा है। ऐसा नहीं है कि इस पर सिर्फ पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए अपनी सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन किसी की नहीं सुनी गई।
भारत का शानदार आगाज
भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में नेपाल को 274 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय ब्लाइंड टीम ने शानदार शुरुआत किया है। भारत के इस जीत में दीपक मलिक (नाबाद 113) और सुनील रमेश (106) का हाथ रहा है। भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।