Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधकोटा: 12 घंटे में आए 3 छात्रों की खुदकुशी के मामले, IIT...

कोटा: 12 घंटे में आए 3 छात्रों की खुदकुशी के मामले, IIT और NEET की तैयारी करते थे तीनो

राजस्थान के कोटा जिसे कोचिंग नगरी भी कहते है, वहा से हैरान कर देने वाली खबर आई है। दरअसल कोचिंग में पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। मृतक छात्रों में दो बिहार और एक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 16, 17 और 18 साल थी। कोचिंग नगरी कोटा में सोमवार को एक ही हॉस्टल में दो कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई, वहीं सुबह में भी एक अन्य कोचिंग छात्र की आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी।  मृतक छात्रों में दो बिहार और एक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 16, 17 और 18 साल थी।

 

बिहार के थे दो छात्र

पुलिस के मुताबिक मृतको के नाम की पहचान अंकुश आनंद (18) जो बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले नीट परीक्षार्थी थे, और गया जिले के जेईई अभ्यर्थी उज्ज्वल कुमार (17)के रूप में हुई है। बता दे की एक इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था, वहीं दूसरा मेडिकल की तैयारी करता था। मध्यप्रदेश का छात्र प्रणव नीट की तैयारी करता था। एक ही दिन में तीन कोचिंग छात्रों की मौत से कोटा शहर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, नाम की पहचान अंकुश आनंद (18) और गया जिले के जेईई अभ्यर्थी उज्ज्वल कुमार (17) के रूप में हुई है. सूचना के बाद सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अंकुश का दोस्त प्रिंस उसी इलाके में हॉस्टल में रहता है। वह दोनो सुबह साथ में खाना खाने जाते थे। प्रिंस ने बताया की, सोमवार की सुबह 11 बजे उसने अंकुश को कई बार फोन किया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर प्रिंस अपने किसी दोस्त को लेकर अंकुश के हॉस्टल पहुंचा। जहां उसका कमरा अंदर से लॉक था, खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। पहले इस बात की सूचना पास के रूम में रहने वाले स्टूडेंटस बताई थी। फिर हॉस्टल संचालक को यह सूचना दी। अंकुश ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। हॉस्टल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक तोड़कर देखा तो अंकुश पंखे पर लटका हुआ था, पुलिस ने शव को नीचे उतारा।

 

एक ही पीजी के दो छात्रों ने लगाई फांसी

वहा पुलिस अंकुश की डेड बॉडी को नीचे उतार रही थी कि इतने में ही उज्ज्वल की बहन भी हॉस्टल आई और जैसे ही उसने भाई के रूम का गेट बजाया तो उज्ज्वल ने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर पुलिस ने उज्ज्वल के रूम का लॉक तोड़कर अंदर जाके देखा तो उज्ज्वल भी फंदे से लटका था। बता दे कि, एक ही पीजी में 12 घंटे के अंदर ही दोनो छात्रों ने लटक कर अपनी जान ले ली। उज्ज्वल की बहन भी कोटा में रहकर कोचिंग कर रही है। वो भी तलवंडी इलाके में हॉस्टल में रहती है। SP सिटी केसर सिंह शेखावत ने बताया की, घटना की सूचना उन्हे दोपहर 12 बजे मिली थी। मामला तलवंडी इलाके में कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल का है। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो दो स्टूडेंट के सुसाइड करने की घटना सामने आई। कोटा शहर में इस तरह की घटना कई बार देखने को मिली है जो काफी दुखद है। दोनों ने सुसाइड कैसे किया? इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है।

 

मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने भी किया सुसाइड

कोटा में 12 घंटे में एक ओर आत्महत्या केस सामने आया है। यहां के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बता दे की, मृतक प्रणव वर्मा (17 साल) मध्यप्रदेश के शिवपुरी का निवासी था। वह दो साल से कोटा के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक प्रणव ने रविवार शाम को खाना खाया था, फिर अपने रूम में चला गया। रविवार रात को उसने अपने परिवार से बातचीत भी की। रात को एक बच्चा पानी भरने के लिए उठा तो उसने बरामदे में प्रणव को अचेत देखा। बच्चे ने फौरन हॉस्टल संचालक को बताया। हॉस्टल संचालक और अन्य उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

कमरे से चूहा मारने की दवाई

पुलिस ने रविवार रात को ही शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रणव के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन कमरे से चूहे मारने की दवा मिली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोटा में अक्सर छात्रों की आत्महत्या से जुड़े मामले आते रहते हैं।मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के मकसद से पूरे देश से छात्र कोचिंग करने के लिए कोटा आते हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular