स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G को गुरुवार यानी 7 अप्रैल को अमेरिका में लॉन्च कर दिया। नया G-सीरीज का स्मार्टफोन Moto G Power (2022) का सक्सेसर है, जो नवंबर 2021 में शुरू हुआ था। अगर आप इस मोटोरोला ब्रांड के दीवाने हैं और एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये फोन आपके सूची में शीर्ष पर होना चाहिए क्योंकि इस मोबाइल के अद्भुत फीचर्स आपको उत्साहित कर देंगे। आइये विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
Moto G Power 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Moto G Power 5G में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें आपको 6GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। IMG BXM-8-256, GPU और Octa-Core, CPU के साथ Mediatek Dimensity 930 (6 Nm) चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
Motorola के इस फोन में 15W चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक चल सकती है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक दिया गया है।
इस हैंडसेट में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर और स्लो मोशन जैसे फीचर्स हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Moto G Power 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Moto G Power 5G के 6GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी लगभग 24,500 रुपये रखी गई है। यह अमेरिका में 13 अप्रैल से Motorola.com, Amazon और BestBuy के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।