Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधजम्मू कश्मीर: नरवाल में 30 मिनट के अंदर 2 बम धमाके, 7...

जम्मू कश्मीर: नरवाल में 30 मिनट के अंदर 2 बम धमाके, 7 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में शनिवार की सुबह दो ब्लास्ट हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट नरवाल इलाके में हुआ है। धामके में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बम धमाके ने जम्मू कश्मीर की धरती को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दरअसल, पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Jammu Kashmir Blast
Jammu Kashmir Blast

7 लोगों की मौत, 6 घायल

ये दर्दनाक हादसा जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में शनिवार की सुबह हुए है। यहां 30 मिनट के अंदर दो ब्लास्ट हो गए जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। बम धमाके को लेकर जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इस ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

30 मिनट में दो ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार,  नरवाल इलाके में आतंकियों ने 30 मिनट के अंतराल में हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट किए हैं। दरअसल, पहला विस्फोट करीब सुबह 11 बजे हुआ। इसकी चपेट में आने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं दूसरा धमाका सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। जिसमें दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर सामने आई है।  मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों  ने पहला विस्फोट महेंद्र बोलेरो और दूसरा शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल करके किया। फिलहाल किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Jammu Kashmir Blast
Jammu Kashmir Blast

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। वहीं जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्फोट वाले इलाके को सील कर दिया गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा पुलिस ने नरवाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

दरअसल,  26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। वहीं दूसरी और जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है। ऐसे में अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

- Advertisment -
Most Popular