Friday, November 15, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ: वनडे के बाद अब टी20 की जंग, शाम 7...

IND vs NZ: वनडे के बाद अब टी20 की जंग, शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज यानी 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा। शाम 7:00 बजे से शुरू हो रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम इस मैच के लिए तैयार है। वनडे के बाद अब टी20 में भी टीम ब्लू दुनिया की नंबर 1 टीम बनना चाहेगी। तीन मैचों इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

IND vs NZ Match Prediction- Who Will Win Today T20 Match? 1st T20I, 2023

इससे पहले हुए वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराया है। तीन मैचों के वनडे सीरीज में भारत ने कीवी टीम को 3-0 से धोया। न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर इस श्रृंखला को जीतकर भारत को कड़ा जवाब देना चाहेंगे।

पृथ्वी शॉ की एंट्री

इस श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने निजी कारणों से छुट्टी ली है। मालूम हो कि अक्षर कल यानी 26 जनवरी को मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इनकी टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है, जबकि घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के दम पर पृथ्वी शॉ भी लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं।

वहीं संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हैं। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में संजू को घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद वो टीम से बाहर चल रहे हैं।

IND vs NZ T20 Series Stats Team India Reaches Ranchi BCCI Shares Video Full Schedule Squad Details | टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पहुंची रांची, 7 बार भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई

न्यूजीलैंड एक युवा टीम

न्यूजीलैंड स्क्वाड की बात करें तो टॉम लैथम टी20I टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि अनकैप्ड बाएं हाथ के सीमर बेन लिस्टर को पहली बार टीम में जगह दी गई है। मिचेल सैंटनर केन विलियमसन और टिम साउदी के नहीं होने से टीम का नेतृत्व करेंगे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 – 27 जनवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

दूसरा टी20 – 29 जनवरी – इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

तीसरा टी20 – 1 फरवरी – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

 

- Advertisment -
Most Popular