Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधअसम: 15 करोड़ ड्रग्स को फिल्मी अंदाज में किया गया बरामद

असम: 15 करोड़ ड्रग्स को फिल्मी अंदाज में किया गया बरामद

असम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में सोमवार को 15 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पांच किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

15 करोड़ के ड्रग्स बरामद

ये मामला असम के कार्बी आंगलोंग का है। यहां पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर नगालैंड जा रही बस में छानबीन की। इस दौरान पुलिस को बस में यात्रा कर रहे एक यात्री पर शक हुआ। छानबीन के समय व्यक्ति के पास 15 करोड़ के ड्रग्स बरामद किए गए है। पुलिस ने फौरन आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

बस यात्रा में पकड़ा गया व्यक्ति

पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने नगालैंड की बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के पास से पांच किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, गुप्त सूचना मिलने पर फौरन नगालैंड जा रही बस को बोकाजन इलाके में रोका गया जहां एक व्यक्ति के पास से ड्रग्स बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि, वह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप से की गई है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक बस को बोकाजन इलाके में रोका गया और इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के सिवान जिले के मूल निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस इस मामले में आरोपी से जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है।

- Advertisment -
Most Popular