उत्तरी अमेरिकी देश मैक्सिको के स्यूदाद जुआरेज शहर की एक जेल में रविवार को बंदूकधारियों ने अचानक से हमला कर दिया। हमले में करीब 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं 24 कैदियों ने मौके का फायदा उठाया और जेल से फरार हो गए। घटना को सुबह 7:00 बजे अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है की हमला इतनी तेज़ी से हुआ की जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी कुछ कर पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। बंदूकधारी गोलियों की बारिश करते हुए जेल इस तरह घुस चुके थे कि जिसे देख कर जेल में हर तरफ अफरातफरी मच गई। इसी बीच जेल के भीतर लड़ाई शुरू हो गई। चिहुआहुआ स्टेट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के मुताबिक मरने वालों में 10 जेल गार्ड और सुरक्षा एजेंट भी शामिल हैं।
हमलावरों ने एक कार छीनी
मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तरी मेक्सिको के चवावा में स्थित जेल पर बख्तरबंद वाहनों में आए हमलावरों ने हमला कर दिया। पहले उन्होंने बुलेवार्ड के पास नगर पालिका पुलिस पर गोलीबारी की फिर एक कार का पीछा किया और उसे छीन लिया। इससे मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हमलावरों ने जेल के बाहर सुरक्षा एजेंटों पर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 10 सुरक्षाकर्मियों और 4 कैदियों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ भगदड़ का फायदा उठाकर 24 कैदी भी जेल से फरार हो गए।
चार लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि यह चारों लोग कैदी हैं या हमलावार। एल पासो के प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि वे जेल पर हुए हमले के मकसद की जांच कर रहे हैं।