Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधसोनाली फोगाट मौत केस : गोवा पुलिस की जांच से खुश नहीं...

सोनाली फोगाट मौत केस : गोवा पुलिस की जांच से खुश नहीं परिजन, कहा- ‘…तो खटखटाएंगे HC का दरवाजा’

हांसी (हरियाणा):भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death Case) की मौत के मामले में गोवा पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए उनके परिवार ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग को लेकर गोवा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. गोवा पुलिस की टीम जांच के लिए पिछले चार दिनों से हरियाणा के हिसार में है, बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस को कुछ अहम सबूत भी मिले हैं.

सोनाली फोगाट के परिवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का आश्वासन दिया था. हालांकि, चल रही जांच से असंतुष्ट होकर परिवार ने अपनी मांग को लेकर गोवा हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंह (जो उनके परिवार में एक वकील भी हैं) ने कहा कि उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को सीबीआई जांच के लिए लिखा है, और अगर सुप्रीम कोर्ट के जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं तो शुक्रवार तक एक रिट याचिका के साथ गोवा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

Sonali Phogat death case| Hisar, Haryana: Goa Police is not doing proper investigation… I think political influence is also behind this, so now we will move to Goa High Court demanding a Central Bureau of Investigation (CBI) probe: Vikas Singhmar, nephew of Sonali Phogat (03.9) pic.twitter.com/BVK1LmGvmW
— ANI (@ANI) September 4, 2022

उन्होंने कहा, ‘हमने सीबीआई जांच के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है, हम सुप्रीम कोर्ट के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. अगर हम इससे संतुष्ट नहीं होते हैं, तो गोवा उच्च न्यायालय जाएंगे और रिट याचिका दायर करेंगे.’

विकास ने कहा, ‘गोवा पुलिस हमारा साथ नहीं दे रही. मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक दबाव भी है. इसलिए अब हम गोवा उच्च न्यायालय का रुख करेंगे.’

- Advertisment -
Most Popular