मधुर संगीत ने किया दिन का अच्छा आरम्भ
दिल्ली वालों की सुबह की शुरुआत का सबका एक अपना एक अलग तरीका, एक अलग अंदाज़ है। अपनी भगति दौड़ती दिनचर्या के रस्ते का एक अभिन्न अंग है दिल्ली मेट्रो।
सब की अपनी एक नयी धुन, कभी किसी से टकराना , कभी दूर से देख के मुस्कुराना , कभी फर्स्ट सिघ्त लव कभी टाटा बाई बाई। मेट्रो हम सब का साथी है। इसी भागदौड़ को और सूंदर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने की एक नयी पह। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गूंजा मधुर संगीत जिसमे वाद्य संगीत, 90 के दशक के फ़िल्मी गाने बने भागिदार।