Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलभारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज : बारिश के...

भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज : बारिश के कारण मैच रद्द होने की आशंका 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। 3 मैचों के सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम दिल्ली पहुंच चूका है। दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी कर फाइनल मैच जीतने के साथ ट्रॉफी अपने नाम करने को देख रही है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 1:30 बजे इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत आवश्यक है। जिस तरह से दोनों टीमें खेल रही है उसको देखते हुए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि बारिश होने के आसार भी दिख रहे हैं।  

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण पहला मैच 40-40 ओवर का खेला गया था। यहीं वजह है कि बारिश ने इस मैच को लेकर भी आशंकाएं बढ़ा दी है। आपको ये भी बता दें कि रांची में भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दिल्ली के खेलप्रेमी को भी उम्मीद है कि यहां उन्हें 3 साल बाद एक रोमांचक वनडे मैच देखने का मौका मिल सकता है। 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का मौसम आज साफ रह सकता है। फैंस के लिए ये राहत की ख़बर है। बारिश की संभावनाओं की बात करें तो दिन में इसकी संभावना 40% जबकि बाद में इसकी संभावना 15% है। हवा की गति 5 किमी/घंटा तो आर्द्रता 81% रहने का अनुमान है। आसमान में 62% बादल छाए रहने की आशंका है। अगर बारिश होती है तो इस स्थिति में एकबार फिर मैच के ओवरों में कटौती की जा सकती है।

- Advertisment -
Most Popular