Xiaomi India ने Redmi 12C से उठाया पर्दा, बजट के हिसाब से आपको मिल जाएंगे कई अच्छे फीचर्स

Redmi 12C

Xiaomi India ने Redmi 12C को आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही एक और स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसके साथ ही Redmi Note 12 4G को भी भारत में पेश कर दिया है। ये एक बजट फोन है और ये 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बजट के हिसाब से आपको कई अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। आइये डिटेल्स में इसके बारे में जानते हैं। …

Xiaomi Redmi 12C

Redmi 12C के फीचर्स

डिस्प्ले: फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600×720 है।

डिजाइन: फोन में एक फ्लैट-एज डिज़ाइन है जो लगभग 183.5 ग्राम वजन और 7.85 मिमी मोटाई में है। Xiaomi फोन को काला, नीला और गोल्डन कलर में पेश कर रहा है। Note 12 4G IP53 रेटेड है।

चिपसेट: फोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 1 गीगाहर्ट्ज का जीपीयू दिया गया है।

Xiaomi Redmi 12C

रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। SoC के साथ फोन 6GB तक की LPDDR4x RAM को सपोर्ट करता है जिसे वर्चुअल RAM के जरिए 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 128GB तक की eMMC 5.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, AI क्रिएट अनलॉक फीचर, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, FM रेडियो कनेक्टिविटी और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है।

Redmi 12C की कीमत और कलर ऑप्शन

Redmi 12C की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसे मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लैवेंडर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

Exit mobile version