50MP के चार कैमरा के साथ Xiaomi 13 Ultra लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर बहुत कुछ

Xiaomi 13 Ultra

शाओमी ने अपने नए फोन Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी इसे भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन कई खास खूबियों के साथ दस्तक दी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, Leica-ट्यून्ड कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है। इसकी कीमत लगभग 71,600 रुपये से शुरू होती है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत।

Xiaomi 13 Ultra फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Xiaomi 13 Ultra में 6.73 इंच की एमोलेड WQHD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है।

प्रोसेसर: फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित MIUI 14 है। फोन में 4nm वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU है।

रैम तथा स्टोरेज: फोन में 16 जीबी तक LPPDR5X रैम और 1TB की UFS 4.0 स्टोरेज है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। नए फोन में कंपनी ने 50MP के चार कैमरे दिए हैं। वहीं, वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32MP का स्ट्रॉन्ग फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए 5,000mAH बैटरी की सपोर्ट दी गई है। हालांकि, आपको चार्जिंग की टेंशन नहीं होगी, क्योंकि इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल रही है।

Xiaomi 13 Ultra की कीमत

Xiaomi 13 Ultra तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन का 12GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज लगभग 71,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Exit mobile version