WTC Final 2023 2nd Day: धीरे-धीरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्राफी भारत के हाथों से दूर होती जा रही है। लंदन के ओवल में खेला जा रहा ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष मे जाता दिखाई दे रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में फंस गई है।
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। उसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन तक पांच विकेट खोकर 151 रन बना लिए है। फिलहाल टीम इंडिया उसके स्कोर से 318 रन पीछे है। अब रहाणे और भरत से ही उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें:→ WTC Final 2023: जस्टिन लैंगर को विराट कोहली की कैप्टेंसी पसंद, WTC फाइनल मे आई उनकी याद
गुरुवार को कुल 293 रन बने और 12 विकेट गिरे
भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा 48 रन बनाकर आउट हो गए। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने 142 रन बनाए और उसके सात विकेट गिरे, जबकि भारत ने 151 रन बनाए और उसके पांच विकेट गिरे। गुरुवार को कुल 293 रन बने और 12 विकेट गिरे।
ट्रॉफी तक का रास्ता भारत के लिए बेहद कठिन
भारतीय टीम का यह लगातार दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल है। इससे पहले 2021 में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में फाइनल खेली थी। तब उसे कीवियों के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम पिछले 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरी है। इसी कोशिश में टीम इंडिया ने इस बार के टेस्ट फाइनल में पिछले संस्करण की तुलना में काफी बदलाव भी किए हैं। अभी तीन दिन और बचे हैं, ऐसे में ट्रॉफी तक का रास्ता बेहद कठिन दिख रहा है।
यह भी पढ़ें:→ WTC Final 2023: 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरी टीम इंडिया, जानें कितनी है प्राइज मनी