Champions Trophy: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के गृहमंत्री के एक बयान से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए पाकिस्तान घबरा गया है। अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम चाहती है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करे लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि भारतीय टीम को सुरक्षा का खतरा है।
अमित शाह के बयान से पाकिस्तान घबराया
दरअसल अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “बातचीत और बम एक साथ नहीं चल सकते। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं हैं।” अमित शाह के इस बयान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी जोड़कर देखा जा रहा है।