Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKoffee With Karan 8: राहा की फोटो वायरल होने पर आखिर क्यों...

Koffee With Karan 8: राहा की फोटो वायरल होने पर आखिर क्यों छलके थे मां आलिया भट्ट के आंसू, बताया क्या थी वजह

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। करण के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ होस्ट ढेर सारी मस्ती करते हैं।इससे पहले के भी सीजनस में करण के शो पर कई सेलेब्स कॉफी पी चुके है और अपनी लाइफ से जुड़े राज खोल चुके हैं। कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में करीना कपूर और आलिया भट्ट ने शिरकत की। भाभी-ननद की जोड़ी को फैंस हमेशा से एक बार साथ देखना चाहते थे।

अब करण जौहर ने ये ख्वाहिश भी पूरी कर दी है। शो में करीना और आलिया दोनों ही अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए नजर आए। आलिया ने बताया कि कैसे जब राहा की फोटो वायरल हो रही थी तो वह क्यों रो पड़ी थीं।

HCGFFDRDTF

राहा की फोटो वायरल होने पर ऐसा था आलिया का रिएक्शन

आपको बता दें कि करण ने आलिया से पूछा कि जब राहा का पब्लिक में फोटो वायरल हो गया था तो वो उदास क्यों हो गई थीं। इस पर आलिया ने जवाब देते हुए कहा कि  उस समय वह कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। ये शेड्यूल उनके लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि राहा के जन्म के बाद वह पहली बार शूटिंग पर लौटी थीं। आलिया ने कहा- आपके शरीर को वापसी करने में बहुत समय लगता है। मैं रात को नहीं सो पा रही थी, मैं राहा को फीड करवा रही थी और शूट्स के बीच भाग रही थी।

तो मुझे याद है मैंने उस समय रणबीर को कॉल किया कि मेरे लिए ये बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसके बाद रणबीर ने अपना काम थोड़ा पुश किया और कहा- परेशान ना हो। मैं राहा को लेने आ रहा हूं। मैं अपना काम आगे बढ़ाता हूं वो ठीक होगी।

fcgfddfdfdf

इस वजह से छलके थे एक्ट्रेस के आंसू

रणबीर के राहा के ध्यान रखने से आलिया थोड़ी रिलैक्स हो गई थीं। हालांकि ये पहली बार था जब वह अपनी बेटी से अलग हो रही थीं। उस समय वह गिल्ट और एंग्जाइटी में थी। आलिया ने आगे कहा- वो गिल्ट बढ़ रहा था। जब डेढ़ दिन बाद मैं वापसी के लिए ट्रैवल कर रही थी तो मैंने एक फोटो देखी जिसमें राहा का साइड फेस दिख रहा था और मैं रो पड़ी। आलिया ने आगे कहा- मैं इसलिए नहीं रोई थी कि वह नहीं चाहती थीं कि लोग राहा का चेहरा देखें।

लेकिन इस वजह से रो पड़ी थी क्योंकि उस समय बहुत सारे इमोशन्स एक साथ आ गए थे और उन लोगों के लिए बहुत प्रोटैक्टिव हूं जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular