Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीइन खूबियों के साथ Vivo Y100 भारत में लॉन्च, गिरगिट की तरह...

इन खूबियों के साथ Vivo Y100 भारत में लॉन्च, गिरगिट की तरह रंग बदल सकता है ये फोन !

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने मिड बजट फोन Vivo Y100 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बहुत जल्द ही इसे सेल के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। वीवो Y-series का यह पहला फोन है जो कि कलर चेंजिग फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये रंग बदल सकता है। जब इस स्मार्टफोन को कमरे से बाहर धूप में लेकर जाएंगे तो इसका कलर बैक साइड से बदल जाएगा। साथ ही इसके बैक पैनल पर Fluorite AG ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्मार्टफोन को खास बनाती है। ये मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है।

vivo y100 priced under rs 25000 offer colour changing back panel and upto 16gb ram check details - Tech news hindi - वीवो ला रहा 16GB रैम वाला सस्ता फोन, धूप में

Vivo Y100 के फीचर्स

डिस्प्ले: फोन में 6.38 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।
प्रोसेसर: Vivo Y100 में  मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU दिया गया है।
स्टोरेज: इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित FunTouchOS 13 है।
कैमरा: इस हैंडसेट में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: Vivo Y100 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
vivo y100 launched in india at price 24999 know specifications sale offer

Vivo Y100 की कीमत

इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 24,999 रुपये है।
- Advertisment -
Most Popular