Vivek Agnihotri : नाना पाटेकर को लेकर विवेक अग्निहोत्री को मिली थी वार्निंग, बोलें- ‘लोगों ने मुझे बोला वो तो डायरेक्टर्स को मारता है’

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। विवेक ने जब से द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई है तब से ही वो अक्सर किसी ना किसी विवादों से घिरे नजर आते हैं। वहीं हाल ही में विवेक की  मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

विवेक की पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं। नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए ली गई फीस को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि विवेक अग्निहोत्री को कई लोगों ने मेरे साथ काम न करने को लेकर वॉर्निंग दी थी।

नाना पाटेकर ने Vivek Agnihotri की फिल्म के लिए इतनी फीस

आपको बता दें कि नाना ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान फिल्म द वैक्सीन वॉर के बारे में बात की उन्होंने कहा, ‘जब विवेक इस फिल्म के साथ मेरे गांव आए थे तो उन्होंने मुझसे फीस को लेकर बात की। जब मैंने अपनी फीस बताई तो उन्होंने कहा कि वो इतना पे नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वो कितना पे कर सकते हैं और मैं उस पर राजी हो गया।

ये भी पढ़े: Nana Patekar: जब मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर की खोली थी पोल, बंद कमरे में इस एक्ट्रेस संग पकड़े गए थे नाना

मैंने इस फिल्म के लिए 80 परसेंट डिसकाउंट दिया। इरफान, ऋषि और ओम पुरी की डेथ के बाद एक स्पेस खाली है। तो लोगों को ये पसंद आता है कि सिरफिरा है पर इसे ले लेते हैं। बहुत लोगों ने विवेक को वॉर्न किया था कि अगर नाना इस फिल्म में होंगे तो ये पूरी नहीं हो पाएगी।’

विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

इसी इंटरव्यू में विवेक ने कहा, ‘मुझे सबने बोला पागल हो गया है क्या? कहां जा रहे हो? वो तो डायरेक्टर्स को मारता है। बहुत से बड़े डायरेक्टर्स ने ये झेला है। लेकिन हमने एक ऐसे एक्टर्स की लिस्ट बनाई जो अपनी एक्टिंग के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करते और हम नाना पाटेकर पर जाकर रुके। सभी ने मुझे रोका किया उनके पास मत जाओ क्योंकि वो पागल है, जो बहुत इंटरफेयर करता है और खुद से डायरेक्ट करने लगता है। लेकिन मुझे उन पर विश्वास था।’

‘द वैक्सीन वॉर’ ने की इतने करोड़ की कमाई

‘द वैक्सीन वॉर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म चार दिनों में सिर्फ 8 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। ये फिल्म सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’ और ‘चद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज हुई थी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कईं फिल्मों के साथ क्लैश के वजह से भी ‘द वैक्सीन वॉर’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।

Exit mobile version