
लंदन में कृष्णा दास के ‘कीर्तन’ में पहुंचे विराट और अनुष्का, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
पिछले कुछ सालो मे विराट कोहली का फॉम चर्चा का विषय रहा है। कईयो का मानना है कि कोहली वापस से फॉम मे आ गए हैं लेकिन कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि क्रिकेट के सबसे प्रमुख फॉर्मेट यानी टेस्ट मे कोहली को और दमखम दिखाने की जरुरत है। हाल ही मे लंदन मे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया जहां भारतीय टीम को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। वहीं विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि यह बार बार देखा गया है कि जब भी विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहते हैं वो अपनी फैमली के साथ भगवान के शरण में जरुर जाते हैं। खास बात यह है कि अगले मैच मे उनका बल्ला चल भी जाता है।
Virat Kohli and Anushka Sharma attend Krishna Das Kirtan in Londonpic.twitter.com/ZI82PCbSr4
— Virat Kohli Fan Club (@TheViratArmy) June 18, 2023
लंदन में कृष्णा दास के कीर्तन में दिखे कोहली
फिलहाल विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में हैं और दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इस दौरान दोनों को इंग्लैंड की राजधानी शहर लंदन में कृष्णा दास के ‘कीर्तन’ में देखा गया। दोनों की इस कीर्तन से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दोनों को अपनी सीट लेते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कृष्णा दास एक प्रसिद्ध अमेरिकी गायक हैं, जो अपने हिंदू भक्ति गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं। कोहली और अनुष्का पिछले साल भी दास के ‘कीर्तन’ में शामिल हुए थे।
इसके लिए रह चुके हैं विवादों में
गौरतलब है कि हाल ही मे विराट कोहली का एक बयान खूब वायरल हुआ था जहां वो एक पत्रकार के सवाल पर कहते नजर आए थे कि क्या मै आपको पूजा पाठ टाइप्स दिखता हूं। हालांकि, उसके बाद वो कई बार किसी धार्मिक गुरु तो कभी मंदिर मे अपना माथा टेकते हुए दिखाई दिए। आलोचको ने उन्हें इस बात के लिए ट्रोल भी किया। फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम मैच खेलने वाली है जहां विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे।