
Jaane Jaan : विजय वर्मा ने शेयर किया करीना कपूर के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस, बोले- ‘मेरी तो रातो की नीदें उड़ गई थी’
Jaane Jaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विजय वर्मा इन दिनों अपकमिंग सीरीज ‘जानेजान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस सीरीज के विजय करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉच किया गया जहां फिल्म के सभी मेंबर्स मौजूद थे। वहीं अब विजय ने फिल्म में करीना के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया हैं।
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना को आने लगे थे खुदखुशी के ख्याल, जानें क्या थी ऐसी वजह
करीना के साथ शूट के बीद रात को मुश्किल से सोते थे विजय
विजय वर्मा ने ‘जाने जान’ में करीना कपूर के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया है। फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए उन्होंने कहा, करीना एक एक्ट्रेस के तौर पर स्विच ऑफ और ऑन करने की कैपेबिलिटी के लिए भी जानी जाती हैं। उनके साथ बात करते समय उन्होंने खाने पर चर्चा करने का फैसला किया लेकिन जैसे ही सुजॉय ने उन्हें बताया कि शॉट तैयार है, तो करीना तुरंत बदल गईं।
विजय ने आगे बताया कि करीना में कुछ बदलाव आया था और वह इससे बहुत इंप्रेस हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें रात को सोने में मुश्किल हुई क्योंकि उन्होंने देखा कि कैसे करीना कपूर खान अपने आचरण और आंखों में मामूली बदलाव के साथ पूरे कमरे को रोशन कर सकती थीं और यह देखने में खूबसूरत लगता था।
रोमांटिक सीन करने में छूट गए थे पसीने
गौरतलब है कि इससे पहले टॉक शो देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल से बात करते हुए भी विजय वर्मा ने करीना के साथ रोमांटिक सीन करने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने कहा था, ‘फिल्म में एक सीन है, जहां वह मुझे एक खास अंदाज में देख रही हैं और गा रही हैं। जैसे ही वो सीन आया, मेरे तो पसीने छूट गए। आप इसे संभाल नहीं सकते। विजय ने यह भी कहा था कि जब करीना परफॉर्म करती हैं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं और वो जानती हैं कि उनके पास अदाएं हैं।