India vs Srilanka | वेंकटेश प्रसाद ने कप्तान पर निकाला गुस्सा, कहा- ईशान किशन को दें मौका

venkatesh prasad on rohit sharma

venkatesh prasad on rohit sharma

India vs Srilanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जगह खेल रहे शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 83 जबकि गिल ने 70 रनों की पारी खेली। लेकिन मैच से पहले कप्तान ने कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर फैंस के साथ क्रिकेट दिग्गज भी नाराज हो गए।

And if one is convinced to play Gill , then can have him bat at 3 and let Ishan keep wickets instead of KL Rahul.

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 9, 2023

ईशान किशन को मिलना चाहिए मौका

दरअसल, भारतीय कप्‍तान के बयान पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की है। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय टीम में प्रदर्शन को तवज्‍जो नहीं दी जा रही है क्‍योंकि दोहरा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज को बाहर बैठाया जा रहा है। मालूम हो कि ईशान किशन ने हाल ही में बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाया था। वेंकटेश प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट करके रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है।

In Eng, Pant scored a hundred in the final ODI and helped India win the series. However based on T20 form was dropped from ODI team. KL Rahul on the other hand barring a couple of innings has failed consistently but retains his place.Performance is not the foremost parameter. Sad

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 9, 2023

प्रदर्शन अब चयन का पैमाना नहीं बचा- वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शन अब चयन का पैमाना नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर भारतीय टीम का प्रदर्शन सीमित ओवर में अच्‍छा क्‍यों नहीं हो रहा है। उन्‍होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘सीमित ओवर क्रिकेट में हमारे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने का एक कारण है। लगातार बदलाव करना और एक लड़का, जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वक एक्‍स फैक्‍टर हो, उसे ड्रॉप कर दो।’

 

 

Exit mobile version