Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधPlanes Collide in Spain: स्पेन में आपस में टकराए दो अल्ट्रालाइट विमान,...

Planes Collide in Spain: स्पेन में आपस में टकराए दो अल्ट्रालाइट विमान, हादसे में 4 की मौत

Planes Collide in Spain: पूर्वोत्तर स्पेन के एक हवाई अड्डे पर रविवार को दो अल्ट्रालाइट विमान आपस में टकरा गए, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। अग्निशामकों ने बार्सिलोना के उत्तर में मोइया हवाई अड्डे के पास एक जंगली क्षेत्र में एक जले हुए विमान को पाया।

विमान टकराने से 4 की मौत

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोनों विमान टकरा गए और हवा में आग लग गई। इसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के एक बयान के मुताबिक, “आग बुझने के बाद फायरफाइटर्स ने अल्ट्रालाइट (विमान) के अंदर दो शवों की पाया।” कई घंटे बाद, अग्निशामकों ने दूसरे विमान की भी खोज की जिसमें से दो और शव बरामद कर लिए गए। अधिकारियों का मानना है कि दोनों विमान बीच हवा में टकरा गए थे। दुर्घटना की जांच पुलिस और नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़े: Gadchiroli Naxal Encounter: 38 लाख रुपये के इनामी नक्सली ढेर, महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मृतकों की पहचान को लेकर जांच शुरू

फिलहाल मृतकों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों द्वारा उनकी पहचान को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही हादसे के कारणों का भी कुछ साफ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस और नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच को शुरू कर दिया है।

- Advertisment -
Most Popular