इन छात्रों को मिलेंगी फ्री में बाइक और स्कूटी, सरकार ने किया ऐलान

Scooty blog image

Free Bike For Students : इस वर्ष सरकार, मेधावी छात्रों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। बता दें कि सरकार ने हायर सेकेंडरी परीक्षा में एक निर्धारित कट-ऑफ अंक हासिल करने वाले छात्रों को दोपहिया वाहन देने का फैसला किया है। इससे पहले साल 2020 में भी सरकार ने दो पहिया वाहनों को वितरित किया था।

इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

असम सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस फैसले का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने इन छात्रों को मेधावी करार देते हुए इन्हें विशेष श्रेणी में रखा है। बता दें कि राज्य सरकार ने दोपहिया वाहन प्राप्त करने के लिए, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक निर्धारित की हैं। परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटर दी जाएगी व लड़कों को हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत कट-ऑफ लाने पर बाइक दी जाएगी।
इसके लिए लड़के और लड़कियों के लिए कुल 35,800 दोपहिया वाहन वितरित किए जाएंगे, जिनमें से 29,748 छात्राओं और 6,052 लड़कों को दी जाएगी। जिसके लिए राज्य सरकार ने 258.9 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। वाहनों के वितरण की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी।

Exit mobile version