Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यBreast Cancer Causes : पुुरूषों में भी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर...

Breast Cancer Causes : पुुरूषों में भी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, समय रहते ध्यान देना जरूरी

Breast Cancer Causes : जानलेवा बीमारी कैंसर की वजह से हर वर्ष लाखों लोगों की जान जाती है। दुनिया भर में लागातर कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जब मानव शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अपने आप अबनॉर्मल तरीके से बढ़ने लगती है, तो कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। हालांकि ये कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से एक है ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)। आमतौर पर ये कैंसर महिलाओं में होता है। लेकिन अब ब्रेस्ट कैंसर के मामले महिलाओं के अलावा पुरुषों में भी दिखे जा रहे है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर के मामले भी बढ़ रहे हैं।

बता दें कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Causes) स्टेज 1 या फिर स्टेज 2 में पता लग जाता है। तो उसका इलाज कर महिला की जान बचाई जा सकती है। लेकिन आखिरी स्टेज में आते-आते पेशेंट की जान बचानी मुश्किल हो जाती है। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के अधिकतर मामले जेनेटिक कारणों की वजह से आते हैं। इसके अलावा पुरुषों में पाया जाने वाला एक जीन भी कैंसर का कारण बनता है।

ऐसी महिलाओं को है ब्रेस्ट कैंसर का ज्यादा खतरा (Breast Cancer Causes)

Image resized21

डॉक्टर्स के मुताबिक 40-45 साल की उम्र के बाद महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Causes) के मामले सामने आते हैं। इसमें से लगभग 15 फीसदी मामलों में जेनेटिक और फैमिली हिस्ट्री के कारण ही होते है। इसके अलावा इसके होने के अन्य कारण भी है-

  • ब्रेस्ट या चेस्ट में रेडिएशन
  • महावारी का जल्दी शुरू होना
  • 53 या 54 साल की उम्र पर मेनोपॉज होना
  • ज्यादा उम्र में बच्चे होना
  • अत्यधिक हार्मोन रिप्लेसमेंट या फिर अन्य हार्मोन थेरेपी लेना
  • ज्यादा वजन
  • एल्कोहाल का अत्यधिक सेवन करना

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast Cancer Symptoms)

Image resized22

  • आर्मपिट में गांठ
  • ब्रेस्ट में गांठ या गड्ढा होना
  • निपल से पानी या खून निकलना

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular