Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17 : ‘बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रिमियर की डेट...

Bigg Boss 17 : ‘बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रिमियर की डेट का हुआ खुलासा, मेकर्स ने नया प्रोमो जारी कर दी जानकारी

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन काफी चर्चा में रहता है। वहीं अब ‘बिग बॉस 17’ के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस शो की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इस धमाकेदार प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान ने इसके प्रीमियर की तारीख और थीम कंफर्म कर दी है।

dfdbgdg

इस दिन से शुरू होगा ‘Bigg Boss 17′

आपको बता दें कि प्रोमो में सलमान कहते हुए नजर आ रहें हैं कि ‘अर्ज किया है, क्या बताऊं बिग बॉस के दिल का हॉल। कोने-कोने में है दिलवालों के लिए आलीशान माहौल।” इसके बाद बिग बॉस कहते हैं ‘दूंगा उनको एक मीनार, कुछ होंगे मेरे पसंदीदा मेहमान।’ फिर सलमान आगे कहते हैं “लेकिन उससे पहले बिग बॉस लेंगे इश्क के इम्तिहान और मचाएंगे बवाल।” आखिर में बिग बॉस कहते हैं, ‘ये गेम नहीं होगा सबके लिए एक सेम’।

बीबी हाउस में नजर आएंगे ये सदस्य

बता दें कि बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से कलर्स पर स्ट्रीम होने वाला है। बता दें कि अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन खबरें हैं कि इस के सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े: Salman Khan : एल्विस यादव को डांट लगाने पर सलमान खान पर भड़का गोल्डी बरार, ट्वीट कर किया यूट्यूबर का समर्थन

इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू के आने की भी खबरें हैं। इससे पहले भी शो के प्रोमो वीडियो सामने आए हैं, जहां सलमान डिटेक्टिव वाले अंदाज में नजर आए थे। इस दौरान बिग बॉस उन्हें बताते हैं कि घर के अंदर कुछ सदस्य उनके ही अवतार होंगे। बिग बॉस खुद उन्हें ट्रेन करेंगे। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि तब घर में पक्षपात होगा।

- Advertisment -
Most Popular