Telegram New Feature: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है। टेलीग्राम के सर्च फीचर में एआई की की मदद से उसे और प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव ने एलान किया है कि कंपनी कानून प्रवर्तन के साथ यूजर की डिटेल्स शेयर करेगी। गौरतलब है कि टेलिग्राम पर कई आरोप लगते आए हैं। रिपोर्ट्स में सामने आई थी कि अवैध सामान या कंटेंट की खोज के लिए टेलिग्राम पर ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।
एआई के विस्तार को लेकर उन्होनें कहा है कि टेलीग्राम का सर्च फंक्शन यूजर्स को फ्रेंड्स खोजने या समाचार खोजने में मदद करने के लिए है। यह सर्च फीचर अवैध गतिविधियों का पता लगाने या उन्हें बढ़ावा देने के लिए नहीं दिया जाता है। इस नए बदलाव के लिए प्लेटफ़ॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल कर रहा है। एआई के साथ यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ड्रग्स, घोटाले या बाल शोषण जैसे कंटेंट को टेलीग्राम सर्च बार के जरिए न पाया जा सके।
पिछले महीने डुरोव को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि पिछले महीने रूसी मूल के टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव को अजरबैजान से निजी जेट से पेरिस के ले बॉर्गेट एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया था, लेकिन अब डुरोव पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी, ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप शामिल है।
ये भी पढ़ें: लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट में खारिज, पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा ये सवाल