Tecno Camon 20 सीरीज भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा बहुत कुछ

Techno Camon 20 series

Techno Camon 20 series

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपने कैमन 20 सीरीज के तीन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कैमन 20 सीरीज के तीन फोन हैं, जिनमें कैमन 20, कैमन 20 प्रो 5जी और कैमन 20 प्रीमियर 5जी शामिल हैं। इस स्मार्टफोन मे कई शानदार फीचर्स दिए गए है। ये तीनो ही स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर आते हैं और इनमें दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सपोर्ट मिलता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे मे जानते हैं…..

यह भी पढ़ें: Tecno Phantom V Fold जल्द होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें इसके फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

ग्राहकों के लिए कीमत की बात करें तो Tecno Camon 20 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 14,999 रुपये है और इसे सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। स्मार्टफोन प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह 29 मई से Amazon.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा ।

जबकि Camon 20 Pro 5G के दो वेरियंट 8GB रैम, 128GB इंटरनल मेमोरी और 8GB रैम, 256GB मेमोरी ऑप्शन में आता है। दोनों वेरियंट की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। कैमॉन 20 प्रो 5जी सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Tecno Camon 20 Pro 5G जून के दूसरे हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Tecno जून 2023 के तीसरे सप्ताह तक अपने Camon 5G Premier की कीमत की घोषणा करेगा।

Tecno Camon 20

Tecno Camon 20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि, इस आर्टिकल में हम इसके एक वेरीएंट Tecno Camon 20 के बारे में बात करने वाले हैं जो इसका बेस वेरिएंट भी है। लान्च हुई इस हैंडसेट में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर 12nm प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13 पर चलता है।.

फोटोग्राफी के लिए बेस और मिड वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64+2+2MP के तीन कैमरा हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Latest Smartphone Under 20K: ओप्पो से लेकर रेडमी तक, खरीदने का बना रहे हैं मन तो पढ़ें पूरा आर्टिकल

Exit mobile version