भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है।इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाई। जवाब में कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने इस मैच को 7 विकेट रहते जीता दिया।
भारत की पारी, बनाये 307 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक के चलते सात विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए। हालांकि, इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। सुंदर ने जरूर कंजूसी से रन दिए, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले पाए।
न्यूजीलैंड की पारी, टाम लाथम रहे इस मैच के हीरो
वही न्यूजीलैंड ने 307 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टाम लाथम की नाबाद शतकीय पारी (145* रन) और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी (94* रन) ने भारत के मुंह से जीत छीन ली। केन और लाथम के बीच इस मैच में चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रन की साझेदारी हुई।
इस मैच के हीरो रहे लाथम ने 104 गेंदों पर 19 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 145 रन ठोके और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। लाथम ने पारी के 40वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर एक छक्का और चार लगातार चौके मारे। इस ओवर में आये 25 रनों ने मैच का रुख बदल दिया।
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने क्या कहा ?
शिखर ने मैच के वाद प्रेजेंटेशन में कहा, “हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन हमने आज शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदें अधिक की जिस वजह से लाथम ने बड़े शॉट खेले। हम 40 ओवर तक गेम में बने हुए थे लेकिन एक ओवर में चार चौके आने के बाद खेल में कीवी टीम का पलड़ा भारी हो गया।
भारतीय कप्तान ने कहा, “हमें अपनी रणनीति पर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनकी स्ट्रेंथ पर न खेलने दें। यह एक युवा टीम है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है।