DU : छात्रों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत

delhi university

delhi university

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के बाद आए नए छात्र – छात्राओं का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविधालय परिसर में तिलकर लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस स्वागत से स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आए। नए छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पश्चिमी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, राजधानी, शिवाजी महाविद्यालय, भारती कॉलेज, डी डी यू कॉलेज, भास्कराचार्य महाविद्यालय तथा भगिनी निवेदिता महाविद्यालय में नए छात्र-छात्राओं की परेशानियों के समाधान के लिए हेल्पडेस्क भी लगाए गए।

 

महाविधालय परिसर में खुशी का माहौल

छात्रों के स्वागत के दौरान पश्चिमी दिल्ली के महाविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया एवं सह-सचिव शिवांगी खरवाल ने विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें विश्वविद्यालय के बारे में बताया तथा उनकी समस्याएं सुनीं। इसक बाद महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य से मिलकर छात्रों की समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए आग्रह किया। महाविधालय परिसर में हर बार की तरह एक बार फिर नये स्टूडेंट्स के आगमन पर खुशी का माहौल और उत्साह नजर आया।

 

Exit mobile version