विश्व कप के आयोजन को लेकर सौरव गांगुली का बयान, कहा- “दुनिया याद रखेगी, ऐसी मेजबानी करेगा भारत”

Sourav Ganguly on WC 2023

वर्ल्ड कप के मैच शुरु होने में लगभग 3 महीने का समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही खुमार चढ़ने लगा है। भारत में 12 साल बाद होने वाले विश्व कप का रोमांच अलग लेवल पर होने की उम्मीद है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से करेगी। हालांकि, उससे पहले लोगों ने इसका जश्न मनाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली ने बयान दिया है। विश्व कप के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए सौरव गांगुली भी इस बार पूरी तरह से तैयार हैं। दादा का कहना है कि भारत वर्ल्ड कप की ऐसी मेजबानी करेगा, जिसको दुनिया सालों-साल याद रखेगी।

क्या शानदार टूर्नामेंट होगा यह ?

सौरव गांगुली ने आईसीसी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, “भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तरफ देख रहा हूं। कोविड की वजह से अध्यक्ष रहते हुए टूर्नामेंट का पहले मजा नहीं उठा सका था। क्या शानदार टूर्नामेंट होगा यह। बेहतरीन वेन्यू का चुनाव किया गया है। भारत की तरह किसी भी देश के पास इतने वेन्यू उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन इस तरह करेगी कि दुनिया याद रखेगी। जय शाह, रोजर बिन्नी और सभी अधिकारियों और स्टाफ मेंबर्स को बहुत-बहुत बधाई।”

इस बार 10 टीमें ले रही हैं विश्व कप मे हिस्सा

बता दें कि विश्व कप 2023 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें से 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया, जबकि 2 टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के बाद तय होगीं। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य नौ टीमों से खेलेंगी। इनमें शीर्ष 4 नॉकआउट चरण और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। लीग चरण में कुल 45 मुकाबले खेलें जाएंगे। दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच को मिलाकर कुल 48 मैच आयोजित किए जाएंगे। आईसीसी भारत की मेजबानी में 12 शहरों में इसका आयोजन करेगा। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला शामिल हैं।

 

Exit mobile version