Skoda नें Kushaq Lava Blue Edition को भारत में किया बंद, जानें क्या था कारण ?

Skoda Kushaq Lava Blue Edition

वाहन निर्माता कंपनी Skoda Auto इंडिया ने अपनी कुशाक एसयूवी (Kushaq SUV) के लावा ब्लू एडिशन (Lava Blue Edition) को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। यानी की इसकी प्रोडक्शन अब बंद हो गई है। कंपनी ने इस कार को भारतीय  बाजार में 13 अप्रैल 2023 को 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, इस एसयूवी का एएमटी वेरिएंट 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

लावा ब्लू एडिशन के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं

Skoda Kushaq में 1.5-litre का टर्बों पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार बाजार में शुरूआती कीमत 11.59 लाख से 19.69 लाख रुपये एक्स शोरुम में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया वर्जन Onyx edition 12.39 लाख ex-showroom प्राइस में लॉन्च किया है। स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन में परफॉर्मेंस के लिए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 146 एचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें कि इस एडीशन में पेश किया जाने वाला इंजन पहले मॉडल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ-साथ बीएस6 अनुरूप था।

भारतीय ग्राहकों को नहीं आई पसंद

इसको बंद करने का कारण ये बताया जा रहा है कि इसकी ब्रिक्री भारतीय बाजारों में बहुत कम थी। भारतीय ग्राहकों द्वारा पसंद नहीं किया गया। बता दें कि इसमें 3 ट्रिम Active, Ambition और Style मिलता है। 5 सीटर यह कार पांच कलर ऑप्शन Honey Orange, Tornado Red, Candy White, Carbon Steel और Brilliant Silver में आती है। इसमें 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सिंगल-पैन सनरूफ, एक सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ छह-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाता है।

 

Exit mobile version