Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKailash Kher : सालों बाद सिंगर कैलाश खेर का छलका दर्द, शाहरुख...

Kailash Kher : सालों बाद सिंगर कैलाश खेर का छलका दर्द, शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते से सिंगर को कर दिया गया था रिप्लेस

Kailash Kher : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार सिंगर कैलाश खेर अपनी शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। कैलाश ने अपनी आवज के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं। वह 20 से ज्यादा भाषाओं में परफॉर्म कर चुके हैं। कैलाश खेर ने कई गाने कंपोज भी किए हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं। कैलाश खेर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते से रिप्लेस कर दिया गया था। उन्होंने गाना रिकॉर्ड भी कर दिया था लेकिन जब ऑडियो सीडी आई तो उनका नाम ही उसमें शामिल नहीं था।

Kailash Kher

सालों बाद छलका Kailash Kher का दर्द

साल 2003 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म चलते चलते आई थी। इस फिल्म को अजीज मिर्जा ने डायरेक्ट किया था। वहीं इंटरव्यू में कैलाश खेर ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर ने चलते चलते में गाना गाने के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने कहा- मुझे एक गाना गाने के लिए कॉल किया गया जिसे जावेद अख्तर ने लिखा था।

ezgif.com gif maker 2

मैंने सोचा अगर कोई बड़ा डायरेक्टर मुझे कॉल कर रहा है तो ये खराब नहीं जाएगा। वो मुझे गाना गाने के लिए बुला रहे होंगे। ये बड़े नाम हैं जिनके बारे में बता रहा हूं। तो मैं गया और गाना गाया। गाना भी एक दम ऐसा कुश्ती वाला। जिसे गाने में काफी प्रयास करना पड़ा, लेकिन उनके गाने को सुखविंदर सिंह से रिप्लेस कर दिया था।

Kailash Kher

ये भी पढ़े: https://youtu.be/WWLzTSSEQN8?si=YVYyhciNO8bwEWmp

बहन को दी थी खुशखबरी

कैलाश ने आगे बताया कि- मैंने कुछ गाने रिकॉर्ड किए और अपनी बहन को भी बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म में गाने का मौका मिला। हालांकि जब फिल्म की पहली ऑडियो सीडी आई तो वह ये देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि उनका नाम किसी और के नाम से बदल दिया गया था। कैलाश ने कहा- पहली सीडी आई उस पर कैलाश खेर का नाम नहीं था किसी और का था।

उस समय मैंने सोचा- बड़े आदमी भी छोटी हरकते कर देते हैं। कैलाश खेर ने जो गाना रिकॉर्ड किया था वो लाई वी ना गई गाना था। जिसे बाद में सुखविंदर सिंह ने परफॉर्म किया था। कैलाश खेर ने कहा इस घटना के बाद उनकी आंखें खुल गई थीं।

- Advertisment -
Most Popular