
Shahneel Gill : यूजर के एक कमेंट पर भड़कीं शुभमन गिल की बहन शाहनील, दिया करारा जवाब
Shahneel Gill: भारतीय क्रिकेट स्टार शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल अपने फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर हैं। शाहनील अक्सर ही अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं। अब जाकर एक नयी खबर सामने आ रही है जिसमें शहनील को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल का शिकार होना पड़ा है। दरअसल शहनील ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इस पिक्चर में शहनील ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है जिसपर एक यूजर ने लिखा है कि, ‘ये क्या देखना पड़ रहा है।’ शाहनील ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘अगर अच्छा नहीं लग रहा तो तुम्हें किसने देखने बोला है। मत देखो ना भाई, मुझे ब्लॉक कर दो।’

रिंकू सिंह के पोस्ट पर किया था कमेंट
आपको बता दें कि हाल ही में शाहनील रिंकू सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करने के बाद चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, रिंकू सिंह आईपीएल के बाद मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहें थे। तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ शर्टलेस फोटोज शेयर की थी जिसमें रिंकू एब्स दिखाते हुए नजर आए थे। उनकी इन फोटोज से फैंस की आंखें तब और चकमका गईं जब देखा कि शुभमन गिल की बहन शहनील गिल भी उनपर फिदा हो गईं हैं। शहनील ने रिंकू सिंह का हॉट लुक देखने के बाद कमेंट में तारीफ करते हुए लिखा, ‘ओ हीरो’। यह कमेंट देखने के बाद फैंस में खलबली मच गई थी।

आरसीबी के फैंस ने किया था ट्रोल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया हो, इससे पहले भी कई मौकों पर भद्दे कमेंट का शिकार हुईं हैं। मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया था। इस मैच में शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी थी। आरसीबी की इस हार में सबसे बड़ा रोल गिल का था इसलिए आरसीबी के फैंस नें गिल और उनके फैमली को टारगेट किया था। शाहनील को सोशल मीडिया पर गालियां दी गई और उनकी पोस्ट पर गंदे कमेंट किए गए थे।
यह भी पढ़ें: Shubman Gill Sister Troll: DCW ने किया बड़ा ऐलान, गिल की बहन के ट्रोलर्स को मिलेगा करारा जवाब