Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारत"तुम्हारा भी हाल..." शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी,...

“तुम्हारा भी हाल…” शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं बेटी सुप्रिया सुले

NCP प्रमुख शरद पवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार उनकी बेटी सुप्रिया सुले के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले शिकायत करने मुंबई पुलिस कमिश्नर से दफ्तर पहुंचीं। सुले ने बताया कि मुझे व्हाट्सएप पर शरद पवार के लिए एक मैसेज मिला है। एक वेबसाइट के जरिए उन्हें धमकी दी गई है, इसलिए मैं पुलिस के पास इंसाफ मांगने के लिए आई हूं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मैंने गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें और निचले स्तर की राजनीति हैं बंद होनी चाहिए।

सुप्रिया ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात

शरद पवार की बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने इस संबंध में मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘शरद पवार को वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इस तरह की घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस मामले में सख्त एक्शन लें।’

यह भी पढ़ें: “…तो गोडसे और आप्टे की औलाद कौन हैं”, फडणवीस के बयान पर भड़के ओवैसी

“गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी…”

सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं पुलिस से न्याय मांगने आई हूं। इस तरह के काम ठीक नहीं है। शरद पवार को मिली धमकी के मामले में उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी सख्त कार्रवाई की अपील की है। सुले ने कहा कि पवार की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए। साथ ही आगे वह ये भी बोलीं कि अगर मेरे पिता को किसी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी। शरद पवार देश के नेता हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है।

शरद पवार को मिली धमकी में क्या है, इसको लेकर आधकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा। इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को भी जान से मारने की धमकी वाले फोन आ रहे हैं। विधायक सुनील राउत ने इस बारे में बताया कि धमकी भरे इन संदेशों के बारे में मीडिया से बात नहीं करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को इस बारे में जानकारी दे दी है।
- Advertisment -
Most Popular