Sanjeevani Scheme: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी स्कीम का ऐलान किया है। केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुजुर्गों के लिए इस योजना का ऐलान किया जिसको लेकर खूब चर्चा की जा रही है। पूर्व CM केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर के आएगी। इसमें 60 साल के ज्यादा के उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा। इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है।
60 साल के बाद बुज़ुर्ग का फ्री में होगा इलाज
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बुढ़ापे में एक चीज तकलीफ देती है। जैसे उम्र बढ़ती है इलाज की चिंता सताती है। बुढ़ापे में अच्छे लोगों को तड़पते देखा है। हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। 60 साल के बाद बुज़ुर्ग का इलाज फ्री करवाएंगे। इलाज के लिए कोई लिमिट नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि बीमारी का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएंगे। AAP के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
‘आप’ का महिला सम्मान योजना
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलेंगे। ये सभी योजनाएं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानें में सहायक हो सकती है, ऐसा कई लोगों का मानना है।
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा