Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलSania-Shoaib Malik: सानिया मिर्जा ने लिया बड़ा फैसला, जल्द लेंगी अपने पति...

Sania-Shoaib Malik: सानिया मिर्जा ने लिया बड़ा फैसला, जल्द लेंगी अपने पति से तलाक!

Sania-Shoaib Malik: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के रिश्तों में कड़वाहट की खबरें तो आपने सुनी ही होगी। काफी समय से दोनों के बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रही हैं। पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा काफी ज्यादा हो रही है क्योंकि यह स्टार जोड़ी कथित तौर पर एक दूसरे से तलाक लेने के कगार पर है। पिछले एक साल में कई संकेत मिले हैं जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों के बीच सब पहले जैसा नहीं है। हालांकि दोनों की ओर से इस पर कभी भी कुछ साफ-साफ नहीं कहा गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट ने दिए कई संकेत

शोएब और सानिया ने 2010 में शादी की थी। शादी के बाद भारत में काफी बवाल मचा था क्योंकि सानिया ने अपने मुल्क को छोड़, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर से शादी की थी। इसके बाद दोनों दुबई में साथ में रहते थे। उनके एक बेटा इजहान भी है। शादी के 12 साल बाद, सानिया की इंस्टाग्राम पोस्ट ने संकेत दिया कि निश्चित रूप से उनके और उनके पति के बीच कुछ गंभीर हुआ है। ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं जो दावा करती हैं कि शोएब ने कथित तौर पर सानिया को धोखा दिया लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उनकी शादी की चर्चा लोगों ने की हो। इससे पहले भी एक बार चर्चा हो चुकी है। 

शोएब पहले भी कर चुके हैं एक शादी

बता दें कि शोएब की ये दूसरी शादी है। सानिया से पहले उन्होंने आयशा सिद्दीकी से शादी की थी। उस समय शोएब प्रमुख चर्चा का विषय बन गए थे और काफी बवाल हुआ था क्योंकि आयशा ने दावा किया था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर पहले से ही उससे शादी कर चुका था। पेशे थे सिद्दीकी एक शिक्षिका थीं और वह भी हैदराबाद की रहने वाली थीं। आरोप था कि शोएब अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर सानिया से निकाह करने जा रहे थे। कहा जाता है कि आयशा ने शोएब के खिलाफ उसे धोखा देने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने ये खुलासा किया कि दोनों ने 2002 में शादी की थी। इतना ही नहीं सबूत के तौर पर सिद्दीकी ने अपनी शादी की वीडियो क्लिप भी साझा की थी। 

यह भी पढ़ें: Kohli vs Babar: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बता दिया सच! बोले- “कोहली के सामने उनकी फिटनेस कुछ नहीं है…”

पाकिस्तान के कई टीवी चैनल्स ने किया दावा

यहां तक तो ठीक था। लेकिन पिछले कुछ एक साल से सानिया और शोएब के बीच रिश्तों में खटास देखने को मिला है। काफी समय से दोनों पब्लिक में एक साथ नजर नहीं आए हैं। सानिया के इंस्टाग्राम को देखेंगे तो पाएंगे कि आखिरी बार उन्होंने अपने पति के साथ अक्टूबर 2021 में फोटो शेयर किया था। उसके बाद से कोई भी फोटो साथ में नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया अपने पति से खुश नहीं हैं और वो उनसे तलाक चाहतीं है। ये हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई टीवी चैनल्स ये दावा कर रहीं हैं। लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, सानिया और शोएब, जिन्होंने अभी तक अपनी तलाक के बारे में किसी भी अटकल को सही नहीं ठहराया है, जल्द ही कुछ कानूनी मुद्दों को संबोधित करने के बाद अपने तलाक की घोषणा करेंगे।

ईद के मौके नहीं दिखे साथ

अब हाल ही का उदाहरण देख लीजिए। बीते ईद के मौके पर भी दोनों साथ नहीं दिखाई दिए। इस मौके पर ना हीं कोई फोटो और ना ही कोई पब्लिक गैदरिंग देखने को मिली। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ने बताया है कि वो ईद से मौके पर सानिया को काफी मिस किए। जियो न्यूज से बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा, “ईद के दिन साथ में होते तो अच्छा होता। लेकिन काम के कारण हम साथ नहीं है। उनके आईपीएल को लेकर अपने काम हैं। हां, लेकिन हमेशा की तरह प्यार-मोहब्बत अभी भी है, लेकिन उन्हें मिस जरूर कर रहा हूं। शादी के पहले घरवालों को मिस करते थे और अब 2 परिवार हैं। लेकिन काम के कारण ऐसा होता है।”

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: भारतीय कप्तान का अजीबो-गरीब प्रपोजल, फैन से पूछा- ‘विल यू मैरी मी?’

- Advertisment -
Most Popular