लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy F54 5G भारत में लॉन्च, देखें खूबियां

Samsung Galaxy F54 5G

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F54 5G को भारत में लॅान्च कर दिया है। कई दिनों से इसको लेकर बातें हो रही थी, अब जाकर कंपनी ने इसे पेश कर दिया है। नया फोन Samsung Galaxy M54 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। फोन में सैमसंग का एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 6,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे 30 हजार के कम कीमत में लॅान्च किया गया है। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानते हैं….

Samsung Galaxy F54 5G

Samsung Galaxy F54 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। डिस्‍प्‍ले में  120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर वन यूआई 5.1 की लेयर है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को Exynos 1380 5nm प्रोसेसर के साथ पेश किया है। कंपनी फोन के साथ 4 साल के एड्रॉइड OS अपग्रेड और 5 साल का सुरक्षा पैच दे रही है। सैमसंग के इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

सैमसंग के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी दी गई है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ v5.3, GPS, Glonass, Beidou और Galileo का सपोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।

Samsung Galaxy F54 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के 8GB + 256GB वैरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है। ये दो कलर ऑप्शन- मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में उपलब्ध है। फोन को आज फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

Exit mobile version