Samsung Galaxy Book 4 series साउथ कोरिया में पेश, इस दिन होगा भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Book 4 series

Samsung Galaxy Book 4 series : सैमसंग ने बीते दिन गैलेक्सी इवेंट के साथ अपनी Galaxy S24 Series को पेश किया है। सैमसंग के नए फोन ग्लोबली लॉन्च हुए हैं। साथ ही भारत में Galaxy S24 Series को 79900 रुपये में लाए जाने का एलान हो चुका है। इसी बीच कंपनी ने होम मार्केट (South Korea) में Galaxy Book 4 series को पेश कर दिया है। Samsung गैलेक्सी Book 4 सीरीज के तहत तीन नए मॉडल को लायी है जिसमें Samsung Galaxy Book 4 Pro, Galaxy Book 4 Pro 360 और Samsung Galaxy Book 4 Ultra मॉडल शामिल हैं।

Samsung Galaxy Book 4 series के फीचर्स

Pro मॉडल में ग्राहकों को 14 और 16 इंच डिस्पले दोनों ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, गैलेक्सी Book 4 Pro 360 और Ultra मॉडल को 16 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। कंपनी अपने इस अपकमिंग लैपटॉप के सभी मॉडल को 120Hz रिफ्रेश रेट और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ 3K AMOLED टचस्क्रीन के साथ लाएगी।

Galaxy Book 4 Pro के दोनों ही वेरिएंट को Intel Core Ultra 7/ Intel Core Ultra 5 CPUs के साथ लाया गया है। Galaxy Book 4 Pro 360 Core Ultra 5 variant और Core Ultra 7 वेरिएंट के साथ आता है। जबकि Galaxy Book 4 Ultra को Intel Core Ultra 9/Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

Galaxy Book 4 Pro के दोनों ही वेरिएंट 63Wh बैटरी और 65W अडॉप्टर के साथ आते हैं। Galaxy Book 4 Pro 360 को 76Wh बैटरी और 65W USB टाइप एडैप्टर के साथ लाया गया है। Galaxy Book 4 Ultra 76Wh बैटरी और 140W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।

Samsung Galaxy Book 4 series की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 सीरीज की कीमत की बात करें तो Galaxy Book 4 Pro की शुरुआती कीमत 1.88 मिलियन वॉन यानि कि,( करीब 1,20,991 रुपये) होगी। Galaxy Book 4 Pro 360 की कीमत 2.59 मिलियन वॉन यानि (करीब 1,66,821 रुपये) शुरूआती कीमत होगी और Galaxy Book 4 Ultra की कीमत 3.36 मिलियन वॉन यानि (करीब 2,16,401 रुपये) से शुरुआती कीमत हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A25 5G इन दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Exit mobile version