Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKKBKKJ Box Office: वीकेंड पर दिखा सलमान खान का जादू, रविवार के...

KKBKKJ Box Office: वीकेंड पर दिखा सलमान खान का जादू, रविवार के दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा पहुंचा 50 करोड़ के पार

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बीते हफ्ते ईद के मौके पर यानी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग वैसे तो धमाकेदार रही, लेकिन मेकर्स को इस फिल्म से और भी ज्यादा उम्मीदें थी। हालांकि वीकेंड पर भाईजान की फिल्म मेकर्स के उम्मीदों पर पूरी तरह खड़ी उतरती नजर आई है। रिलीज के दूसरे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने कुल 25.75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और खुशी की बात यह है कि तीसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में शानदार इजाफा देखने को मिला है।

https://twitter.com/ISalman_Rules/status/1650383925884358661?s=20

तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ के पार

आपको बता दें कि रिलीज के 2 दिनों में 41.56 करोड़ की कमाई के बाद अब तीसरे दिन भी सलमान की फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रविवार के दिन 25-27 करोड़ रुपए की कमाई की है और इसी के साथ फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करते हुए लगभग 66.59-68.59 करोड़ तक की कमाई कर ली है। धीमी शुरुआत के बावजूद भी सलमान खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ ही ली है। हालांकि अभी भी फिल्म के लिए असली टेस्ट बाकी है। दरअसल, अब मेकर्स की नजर वीकडेज पर फिल्म की कमाई पर टिकी हुई है।

फिल्म में नजर आए कई नए चेहरे

आपको बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। फिल्म के लेटेस्ट गाने में भी सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल नजर आ रहे हैं। इसी के साथ गाने में शहनाज गिल की भी झलक देखने को मिल रही है। वहीं इसके अलावा सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ से फैंस को दिवाली का तोहफा देते नजर आएंगे।

- Advertisment -
Most Popular