सैमसंग के इस फोन की सेल शुरू, जल्दी करें कहीं ‘Out Of Stock’ ना हो जाए

Samsung Galaxy M14 5G

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। गौरतलब है कि Samsung Galaxy M14 5G को 6000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M14 5G

Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो (2,408 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज: चिपसेट की बात करें तो फोन में ऑक्टा कोर  Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5 मिलता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Samsung Galaxy M14 5G

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। फोन में मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए दो 2 मेगापिक्सल सेंसर से लैस किया गया है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी: सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, इसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, फोन में बॉक्स के साथ चार्जर नहीं मिलेगा।

Exit mobile version