Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतमोरबी पुल हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जताया शोक

मोरबी पुल हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जताया शोक

मोरबी पुल हादसे पर दुनियाभर के लोगों ने शोक जताया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शोक जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में पुतिन ने कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’

रूस की एक समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों व दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया। साथ ही उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘कल मोरबी में भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों, प्रधानमंत्री मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं!’

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मोरबी में हुए पुल हादसे पर संवेदना जताई है। पीएम देउबा ने कहा, ‘मैं गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से बहुत दुखी हूं। इस हादसे में कीमती जिंदगियां जाने पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हम हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’

मंगलवार को मोरबी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे। इस समय गुजरात का दौरा कर रहे मोदी ने पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं केवडिया में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी पुल हादसे में मरने वाले लोगों से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर के कलाकारों को केवडिया में पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देनी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है।

आपको बताते चले इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

- Advertisment -
Most Popular